Tue. Apr 29th, 2025

सरकार के विरुद्ध बालुवाटार में नागरिकों द्वारा प्रदर्शन

२९ जेठ, काठमाडौं ।

 

सरकार के विरुद्ध बालुवाटार में विरोध प्रदर्शन किया गया है । प्रहरी ने पानी के बौछार  और अश्रुग्यास का प्रयोग कर भीड को तितरबितर किया है ।

कोरोना नियन्त्रण तथा औषधि उपकरण खरीद में हुए खर्च को पारदर्शी होना चाहिए, आरडीटी परीक्षण रोकने, थोपे गए कर को खारिज करने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया है ।

११ चैत से लाकडाउन शुरु होने के बाद से आज पहली बार इतनी बडी संख्या में प्रदर्शन किया गया है । दो दिन पहले से यहाँ शांतिपूर्ण प्रदर्शन  किया जा रहा था जिस पर प्रहरी ने बल प्रयोग किया था ।

यह भी पढें   इन जगहों में आज बिजली नहीं रहेगी

महानगरीय प्रहरी परिसर काठमाडौं के प्रमुख श्याम ज्ञवाली ने निषेधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले कुछ प्रदर्शनकारी को नियन्त्रण में लिया है ।

फोटो क्रेडिट ओनलाइन खबर

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *