Fri. Mar 29th, 2024

काठमांडू, १८ जून । त्रिभूवन विश्वविद्यालय चिकित्सा शास्त्र अध्ययन संस्थान (आईओएम) में नियुक्त डा. दिव्यासिंह शाह के विरुद्ध सत्ताधारी दल के ही कार्यकर्ता असंतुष्ट दिखाई दिए हैं । डा. शाह के नियुक्ति विरुद्ध सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) निकट विद्यार्थी संगठन अनेरास्ववियु ने आईओएम में तालबन्दी की है ।
डा. शाह को डीन बनाने का निर्णय तत्काल खारीज करने के लिए मांग करते हुए अनेरास्ववियु महाराजगंज चिकित्सा कैंपस कमिटी ने बिहीबार आईओएम में तालाबंदी किया है । कैंपस ईकाई अध्यक्ष विनय पंगेनी ने कहा है कि वरिष्ठता और कार्यकुशलता को अनदेखा करते हुए डा. शाह को नियुक्ति की गई है । उनका दावा है कि उन लोगों की आन्दोलन के प्रति प्राध्यापक और कर्मचारी संगठनों का भी समर्थन है ।
स्मरणीय है, डा. शाह प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली के लिए निजी चिकित्सक भी हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: