Sat. Sep 7th, 2024

हडिया बाबा आश्रम में नयां कार्य समिति

नेपालगन्ज (बाँके) पवन जायसवाल ।
बाँके जिला के नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–६ स्थित श्री १००८ हडिया बाबा आश्रम नेपालगन्ज में नयाँ कार्य समिति गठन किया गया है । वार्षिक साधारण सभा ने नन्दलाल बैश्य की अध्यक्षता में गठित कार्य समिति में उपाध्यक्ष में विजय शम्शेर राणा, सचिव पद बेचनलाल गुप्ता और कोषाध्यक्ष में अजय कुमार श्रीवास्तव चयन हुए हैं ।
इसीतरह कार्य समिति के सदस्यों में ओमप्रकाश श्रीवास्तव, गोपी चन्द्र बर्नवाल, तेजराम वर्मा, मुन्नलाल यादव, राकेश बहादुर श्रीवास्तव, बृजेश बहादुर सिंह, माधवराम वर्मा, रितेश कुमार शर्मा, केवल कुमार बैश्य, ध्रुव कुमाल, हिक्मत पौडेल (ललित) हैं । समिति के पदेन सदस्य मेेंं नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.–६ के वडाध्यक्ष समीर प्रताप सिंह, १००८ हडिया बाबा आश्रम नेपालगन्ज के पुजारी सोम नाथ गिरी, जितेन्द्र कुमार सिंह चयन हुए हैं ।
समिति के सदस्य माधवराम बर्मा के अनुसारसमिति के सल्लाहकारों में पशुपति दयाल मिश्रा, डा. गिरिराज भट्टराई, ध्रुव कुमार बैश्य, स्वामी दयाल बैश्य, नारायण वर्मा, और यतिराज स्वामीजी चयन हुए हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: