Sat. Dec 7th, 2024

मजदूरी करने वाले पहलवान सनी जाधव ने सीरा कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

जालंधर: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय सीनियर ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है। यह चैंपियनशिप 20 और 21 फरवरी को आयोजित होनी है आज चैंपियनशिप के पहले ही दिन मध्य प्रदेश के पहलवान सनी यादव ने रजत पदक जीत लिया । चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया हैं। पहले राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। शनिवार को पांच वर्गों के मुकाबले हो चुके हैं। 60 किलोग्राम के मुकाबलों में मध्यप्रदेश के सन्नी जाधव ने मध्यप्रदेश के लिए इकलौता रजत पदक हासिल किया । उन्होंने सेमीफाइनल में कामनवेल्थ व पूर्व नेशनल चैंपियन सेना के ज्ञानेंद्र को तकनीकी शिक्षा के आधार पर हरा दिया । सन्नी जाधव मल्हाराश्रम इंदौर के कुश्ती कक्ष में भारतीय खेल प्राधिकरण के कुश्ती कोच व विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित वेद प्रकाश जावला, सर्वर मंसूरी और अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर बिश्नोई से ट्रेनिंग लेते हैं ।

यह भी पढें   मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या से आयी बारात को किया गया स्वागत

कुछ दिन पहले ही खेल मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के पहलवान सनी जाधव को 2.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी थी जो अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए मजदूरी करते मिले थे। जाधव को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष से वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी।

इससे पहले जाधव ने 2018 में राजस्थान के चित्तौड़ में अंडर 23 जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप और 2020 में भुवनेश्वर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 60 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक जीता था। पिछले कुछ वर्षो से उसे कुश्ती का अपना अभ्यास जारी रखने के लिए दूसरों की गाड़ी धोने जैसे काम करने पड़ रहे थे।

यह भी पढें   काठमांडू गुर्खाज के सामने १६८ रन का लक्ष्य

कड़ी मेहनत के बावजूद वह अपनी खुराक का पैसा नहीं जुटा पा रहे थे और अभ्यास जारी रखने के लिए उन्हें ऋण लेना पड़ रहा था।’ सनी के पिता का 2017 में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था जिसके बाद से उनकी माली हालत बिगड़ गई। दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष से खिलाड़ियों को अभ्यास, उपकरण खरीदने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नमेंटों में भागीदारी के लिए सहायता मिलती है। सहायता मिलने के कुछ दिन ही बात सन्नी का हौसला इस कदर बढ़ा कि उन्होंने सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पूर्व चैंपियन ज्ञानेंद्र को हराकर रजत पदक जीत कर लिया फाइनल में वह रेलवे के मनीष कुमार से पराजित हो गए इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल क्वालिफिकेशन राउंड के मुकाबले जीते उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई, भारतीय खेल प्राधिकरण के कुश्ती कोच सर्वर मंसूरी और विश्वामित्र पुरस्कार वेद प्रकाश जावरा ने प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई दी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: