वीरगंज से लागू औषध के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
वीरगंज, २१ फरवरी । लागू औषध नाइट्रोभेट ट्याबलेट के साथ पर्सा पुलिस ने २३ वर्षीय हरेन्द्र मण्डल को गिरफ्तार किया है । भारत से नेपाल की ओर आ रहे अटो चेकजांच के दौरान वीरगंज–३२ चोर्नी निवासी मण्डल को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता मनोजित कँुवर के अनुसार मण्डल अपने झोला के भीतर १४४० नाइट्राभेट ट्याबलेट, ६९ पिस सेमफेक्स ट्याबलेट लेकर चल रहे थे । मण्डल को जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के हिरासत में रखकर आवश्यक अनुसंधान हो रहा है ।