भारत द्वारा श्रीविष्णुदेवी माध्यमिक विद्यालय पुनर्निर्माण हेतु नेरु ६करोड ४९लाख अनुदान प्रदान
चन्द्रागिरी नगरपालिका स्थित श्रीविष्णुदेवी माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए नेपाल सरकार शिक्षा, विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्री माननीय श्रीकृष्णगोपालश्रेष्ठ तथा भारतीय राजदूतावास के पुनर्निर्माण तथा विकास सहकार्य प्रभाग के प्रमुख डा प्रफुल्लचन्द्रशर्मा और चन्द्रागिरी नगरपालिका के मेयर की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है ।
शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा प्रदत्त पुनर्निर्माणअनुदान सहयोग अन्तर्गत निर्माण होने वाला यह ६८ वाँ विद्यालय है । उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रियपुनर्निर्माणप्राधिकरण की केन्द्रीयआयोजनाकार्यान्वयन इकाई भवन के परियोजनानिर्देशक, भारतीयराजदूतावास तथा राष्ट्रियपुनर्निर्माण प्राधिकरण के अधिकारी, विद्यालय व्यवस्थापन समिति के प्रतिनिधि, स्थानीयसामुदायिक सदस्य तथा विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति थी।
नेरु ६करोड ४९लाख की लागत में पुनर्निर्माण हो रहे श्रीविष्णुदेवी माध्यमिक विद्यालय नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित किए गए भूकम्पप्रतिरोधी मापदण्ड अनुरुप निर्माण होगा ।