Tue. Dec 10th, 2024

सामुदायिक रेडियो प्रसारक सघं (अकोराब) नेपाल का ७ वाँ अधिवेशन सम्पन्न

नेपालगन्ज,(बाँके) । पवन जायसवाल | रेडियो का छाता संगठन, सामुदायिक रेडियो प्रसारक सघं (अकोराब) नेपाल की ७ वीं अधिवेशन काठमाण्डौ में फागुन २७ गते को सम्पन्न हुआ है ।
सामुदायिक रेडियो प्रसारक सघं (अकोराब) नेपाल की ७ वीं अधिवेशन ने अर्जुन गिरी के अध्यक्षता में ३१ सदस्यीय नई कार्य समिति चयन किया है ।
अध्यक्ष पद के लिये हुआ मतदान में पडा कुल १ सौ ७९ मत मध्ये से अर्जुन गिरी ने १ सौ ६३ मत पाकर निर्वाचित हुये है ।
दूसरे अध्यक्ष के उम्मेदवार कपिलदेव खनाल ने केवल १३ मत पाये थे जिस में उनका ३ मत बदर हुआ था । फागुन २७ गते सम्पन्न अधिवेशन ने अन्य सभी पद में सर्वसम्मत रुप से चयन किया था ।
इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष में विष्णुदत्त अवस्थी, मधेश उपाध्यक्ष पद में निमेष कर्ण, जनजाति के उपाध्यक्ष पद में मिलन गाहा, महिला उपाध्यक्ष पद में बन्दना दनुवार और दलित के उपाध्यक्ष पद में भुवन सिंह चयन हुये है ।
मुख्य निर्वाचन अधिकृत अधिवक्ता डा. रामहरि त्रिपाठी के अनुसार इसी तरह महासचिव पद में किशोरजङ्ग थापा, कोषाध्यक्ष पद में सरोज पौडेल और सचिव पद में सुदर्शन खतिवडा चयन हुये है । खुल्ला केन्द्रीय सदस्यों में कृष्णहरि घिमिरे, नवीनराज पौडेल, ध्रुबराज ढकाल, रोशनमान श्रेष्ठ और शुक्रराज भण्डारी चयन हुये है ।
महिला केन्द्रीय सदस्यों कमला कँडेल, गीता न्यौपाने और दिपु पोखरेल (खेमकुमारी) चयन हुई है । मधेसी के ओर केन्द्रीय सदस्यों में नवीन नरसिंह नेपाली और अजयकुमार यादव, जनजाति के ओर से केन्द्रीय सदस्यों में कष्णकुमार एस्माली और पुष्पा चौधरी, दलित के ओर सदस्य पद में बाँके जिला के प्रतिवोध एफ.एम. कोहलपुर के स्टेशन प्रमुख हेमन्त बहादुर विश्वकर्मा चयन हुये निर्वाचन समिति ने जानकारी दी है ।
इसी तरह प्रदेश केन्द्रीय सदस्यों में प्रदेश १ से टेकबहादुर खड्का, प्रदेश २ से जिवछ चौधरी, बागमती प्रदेश से भक्तबहादुर स्याङ्तान, गण्डकी प्रदेश से रामनारायण सुवेदी, लुम्बिनी प्रदेश से संगीत बस्याल, कर्णाली प्रदेश से बालकुमार शर्मा और सुदूरपश्चिम प्रदेश से केशवदत्त भट्ट चयन हुये है ।
इसी तरह लेखा समिति संयोजक में भूमिराज चापागाईँ और लेखा समिति के सदस्यों में रामभरोसी महतो और प्रल्हाद पोखरेल चयन हुये है ।
अधिवेशन ने प्रदेश नम्बर १ में विदुर खवास के अध्यक्षता में प्रदेश नम्बर २ में मनोजकुमार यादव, बागमती प्रदेश में बलराम श्रेष्ठ, गण्डकी प्रदेश में गणेश श्रेष्ठ, लुम्बिनी प्रदेश में राजु खराल के अध्यक्षता में कार्यसमिति चयन किया गया है ।
कर्णाली प्रदेश में गोरखबहादुर थापा और सुदूरपश्चिम में जगतबहादुर खड्का के अध्यक्षता में कार्यसमिति चयन किया गया है । निर्वाचित होने के बाद में प्रतिक्रिया देते हुये अध्यक्ष अर्जुन गिरी ने कहा आगामी दिनों में सामुदायिक रेडियो प्रसारक संघ को सामुदायिक रेडियो की हित में आगे बढाने के लिये सभी पक्षों से सहकार्य किया जाएगा बताया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: