Viral Video :डांस करते हुए अचानक बदल गई महिला की ड्रेस, Video देख लोग हुए Confuse, पूछा- कैसे किया
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक डांस परफॉर्मेंस (Dance Performance) वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. डांस करते हुए एक महिला डांसर की ड्रेस अचानक बदल (Woman’s Swift Dress Change During Dance Performance) गई. वहां मौजूद लोग देखकर हैरान रह गए. इस चौंकाने वाले वीडियो को फिल्ममेकर शिरीश कुंदर (Shirish Kunder) ने शेयर किया है. लोग बार-बार वीडियो देखकर समझने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़की की ड्रेस कैसे चेंज हो गई.
शिरीश कुंदर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 दिन पहले शेयर किया था, जिसके अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. वीडियो देखकर लोग कंफ्यूज हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अभी तक नहीं समझ पाया कि उसके कपड़े कैसे चेंज हुए