दोलखा में जीप दुर्घटना, ४ की मृत्यु, १७ घायल
दोलखा, १३ अप्रील । दोलखा जिला बिगु गांवपालिका–४ सिंगटी में बागमती प्रदेश ०१–०२३च ७५८० नम्बर की जीप दुर्घटना होने से ४ व्यक्ति की मृत्यु हुई है । दुर्घटना में १७ घायल हो गए हैं । सिंगटी से लादुक की ओर यात्रु लेकर जा रही जीप मंगलबार रात १० बजे दुर्घटना हुई थी ।
जीप सडक से १५० मिटर निचे खाई में गिरी है । दुर्घटनास्थल जिला सदरमुकाम से ४० किलोमिटर की दूरी में है । जिसके चलते उद्धार में देरी हुई है । दोलखा पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार ३५ वर्षीय विनोद केसी, ४५ वर्षीय अजिता खत्री, ५२ वर्षीया राधा खड्का, २४ वर्षीया चन्दिका थापा की मृत्यु हुई है । पुलिस ने कहा है कि घायलों में १० व्यक्ति को रात में ही काठमांडू ला गया है और बांकी अन्य सदरमुकाम चरिकोट और धुलिखेल स्थित अस्पताल में उपचारत हैं ।