मायादेवी च्यारीटेबल फाउंडेशन द्धारा श्री सत्य साई वृद्धा आश्रम में सहभोज
हिमालिनी संवाददाता रूपंदेही । रूपंदेही जिल्ला भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका अंतर्गत समाज के प्रति सक्रिय संस्था मायादेवी च्यारीटेबल फाउंडेशन, रूपंदेही द्धारा बिक्रम सम्बत २०७८ नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्री सत्य साई वृद्धा आश्रम में सहभोज कार्यक्रम में सम्पूर्ण वृद्ध- वृद्धा के चरणों में नव वर्ष की शुभकामना देते हुए मायादेवी च्यारीटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि कुमार रौनियार ने कहा की नव वर्ष के शुभ अवसर पर मुझे एक बार फिर से सेवा करने का मौका मिला जिसे मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि एसे माता -पिता का सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम में श्री सत्यसाइ आश्राम के ब्यवस्थापक माया खेरेल , वरिष्ठ समाजसेवी श्रवन पाण्डे ,UCMS प्रशासन संयोजक तेज कुमार केसी ,फाउन्डेसन के सदस्य सुनिल यादव ,श्रवन नायक नुमा ज्ञवाली ,मिनिता थापा छेत्री, गंगा पाठक,गुलशन रौनियार लगायत वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक जय सिंह थापा एवम शैलेश उपाध्याय के संचालक मे संपन्न हुआ।