Sat. Dec 7th, 2024

फ्लोर क्रॉस करनेवाले एमाले के ४ प्रदेश सांसद् पार्टी से निष्काशित

काठमांडू, २३ अप्रील । पार्टी निर्देशन विपरित फ्लोर क्रॉस करनेवाले नेकपा एमाले कर्णाली प्रदेशसभा के ४ सांसद् पार्टी से निष्काशित हो गए हैं । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली के सरकारी निवास बालुवाटार में सम्पन्न पार्टी महाधिवेशन आयोजक समिति बैठक ने उन लोगों को पार्टी सदस्य और सांसद् पद दोनों से बर्खास्त किया है ।
इसतरह कारवाही में पड़नेवाले प्रदेश सांसद् हैं– प्रकाश ज्वाला, नन्दसिंह बुढा, अमर थापा और कुर्मराज शाही । उल्लेखित सांसदों ने माओवादी केन्द्र से निर्वाचित कर्णाली प्रदेश के मुख्यमन्त्री महेन्द्रबहादुर शाही विश्वास मत प्रदान करने के लिए पार्टी निर्देशन विपरित फ्लोर क्रॉस किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: