एमसीसी पास होने से नेपाल में अमेरिकी सैनिक आनेवाला नहीं हैः देउवा
काठमांडू, ३० अप्रील । नेपाली कांग्रेस के सभापति एवं पूर्व प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने दावा किया है कि नेपाल में एमसीसी के संबंध में भ्रम सिर्जना किया जा रहा है । उन्होंने कहा है कि एमसीसी पारित करने से नेपाल में अमेरिकी सैनिक आनेवाला भी नहीं है । आज शुक्रबार अपने ही निवास बुढालिनकण्ड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है ।
सभापति देउवा के अनुसार एमसीसी को पारित करने के लिए पिछली बार राजनीतिक वृत्त में कोई भी विचार–विमर्श भी नहीं हो रही है । देउवा ने यहां तक कहा है कि एमसीसी पास करने के लिए उन्होंने कोई भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाया है । उन्होंने कहा– ‘बाबुराम भट्टराई, सुशील कोइराला आदि के कार्यकाल से एमसीसी प्रक्रिया आगे बढ़या गया था । मेरे नेतृत्व में रहे सरकार ने सिर्फ मन्त्रिपरिषद् से पास किया है ।’
सभापति देउवा को कहना है कि एमसीसी एक आर्थिक अनुदान है । उन्होंने आगे कहा– ‘इसके माध्यम से अमेरिकी सैनिक नेपाल आएगा, ऐसा तर्क किया जा रहा है । लेकिन इसमें कोई भी दम नहीं है, सिर्फ भ्रम है ।’ सभापति देउवा को मानना है कि एमसीसी मार्फत प्राप्त होनेवाला रकम में कोई ब्याज देना नहीं है और यह एक बहुत बड़ी रकम भी है ।