आज से आन्तरिक उडान बन्द
कोरोना भाइरस (कोभिड–१९) संक्रमण रोकथाम तथा नियन्त्रण के लिए सोमबार से आन्तरिक उडान बन्द हो रहा है। संक्रमण तीब्र रुप में फैलने के कारण सरकार ने हवाई उडान बन्द करने का निर्णय किया है ।
सरकार ने आन्तरिक और अन्तर्राष्ट्रिय उडान वैशाख मसान्त तक बन्द करने का निर्णय किया है ।
सूचना तथा सञ्चारमन्त्री एवम् सरकार के प्रवक्ता पर्वत गुरुङ के अनुसार सोमबार रात से आन्तरिक और बुधबार (वैशाख २२ गते) से अन्तर्राष्ट्रिय उडान बन्द करने का निर्णय किया है ।
आवश्यक होने पर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय चार्टर्ड उडान हो सकता है ।