बिराटनगर रानी सीमा पर साढ़े इग्यारह लाख रुपए के साथ दो युवक गिरफ्तार
हिमालिनी प्रतिनिधि बिराटनगर । जोगबनी के इंद्रानगर के रास्ते नेपाल प्रवेश किए दो युवको को नेपाल सीमा के दरहिया पोस्ट में तैनात आर्म्स फोर्स के जवानों ने साढ़े इग्यारह लाख नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक में एक भारतीय नागरिक है जो कटिहार का मूल निवासी है और बिराटनगर रानी वार्ड 15 में भड़ा के मकान में रहता है । आर्म्स फोर्स ने प्रथम दृष्टया उक्त रुपया आईपीएल सट्टाबाज का होने का अंदेशा जताया है ।
सशस्त्र पुलिस मोरंग का एसपी तीर्थ पौडेल के अनुसार पैर में रस्सी के सहारे नोट का गड्डी छुपाकर नेपाल प्रवेश किए युवक का पहचान बिराटनगर वार्ड 16 निवासी अमर यादव जिसके पास से नेपाली पांच लाख रुपए तथा दूसरा कटिहार नया टोला निवासी व बर्तमान में बिराटनगर वार्ड 15 हड़ताली हाट में भाड़े का मकान के यहां रह रहे अभिषेक चौधरी है जिसके पास से साढ़े छह लाख रुपए बरामद हुआ है । दोनो को रुपए के साथ बिराटनगर भंसार कार्यालय को सौपने की बात एसपी ने कही है ।