प्रदीप पौडेल ने तनहुँ २ के लिए आवेदन दिया है
काठमांडू , ३१ अगस्त । नेपाली कांग्रेस के नेता प्रदीप पौडेल ने तनहुँ २ से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में आवेदन दिया है । कांग्रेस तनहुँ क्षेत्रीय कार्य समिति ने चुनाव लड़ने के इच्छुकों से आवेदन की मांग की थी उसी को लेकर पौडेल ने मंगलबार को तनहुँ २ से चुनाव लड़ने का आवेदन दिया है ।
तनहुँ २ में केन्द्रीय सदस्य ध्रुव वाग्ले और जिला सभापति जितप्रकाश आले ने भी अपनी उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया है । २०७४ को चुनाव में यहाँ से कांग्रेस के शंकर भण्डारी उम्मीदवार थे । भण्डारी ने इसबार तनहुँ १ से उठने के लिए आवेदन दिया है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडल केन्द्रीय सदस्य गोविन्द भट्टराई और संविधानसभा सदस्य रामचन्द्र पोखरेल ने भी क्षेत्र नम्बर १ से प्रतिनिधिसभा सदस्य के पद में आकांक्षा व्यक्त करते हुए आवेदन दर्ता किया है ।
क्षेत्रीय कार्यसमिति ने आवेदन संकलन करके जिला में भेजने का काम और जिला कार्यसमिति प्रदेश कार्यसमिति में उम्मीदवारों के नाम को भेजने का काम करेगी । कांग्रेस ने प्रदेश कार्यसमिति को भादव २० के पहले राय सहित उम्मीदवारों का नाम केन्द्र में भेजने का निर्देशन दिया था ।