महासेठ दपंति का नाम धनुषा के दो निर्वाचन क्षेत्र से सिफारिश हुई
काठमांडू, ४ सितंबर । मंसिर ४ गते को होने वाले निर्वाचनके लिए नेकपा एमाले से धनुषा के दो निर्वाचन क्षेत्र से पति और पत्नी का नाम सर्व सम्मत रुप में सिफारिश किया है ।
रविवार जनकपुरधाम के धनुषा के क्षेत्र नम्बर ३ के बैठक में पोलिट ब्यूरों सदस्य ने एकल जुली कुमारी महतो का नाम और क्षेत्र नम्बर ४ की बैठक में स्थायी समिति सदस्य ने एकल रघुवीर महासेठ का नाम सिफारिश किया है ।
एमाले धनुषा के नेता बचनदेव पँजियार ने बताया कि क्षेत्रिय बैठक द्वारा सिफारिश किए हुए नाम अब जिला कमिटी में जाएगी । सिफारिश हुए नाम महतो और महासेठ पति पत्नी हैं ।