क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर बलात्कार का आरोप
काठमांडू, ७ सितंबर
मंगलवार को अभिनेता पल शाह को साढ़े दो साल की सजा हुई है और मंगलवार को ही फिर एक बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई है राष्ट्रीय क्रिकेट टिम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ । काठमांडू के कॉलेज में अध्ययनरत एक नाबालिग किशोरी ने मंगलवार की शाम काठमांडू प्रहरी में शिकायत दर्ज की है । उसकी उम्र १८ वर्ष से कम है ।
शिकायत में पीडि़ता ने कहा है कि भादव ५ गते काठमांडू के एक होटल में दोनों एक ही साथ थे और वही उसका बलात्कार होने का वह दाबा कर रही है । उसने यह भी कहा है कि वो संदीप के साथ नगरकोट घुमने गई थी लेकिन वहाँ ऐसा कुछ नहीं हुआ । पीडि़ता ने बताया कि उसके एक साथी द्वारा वह संदीप से मिली थी ।
प्रहरी ने पीडि़ता की जाँच और जिस होटल की बात की गई है उसमें प्रमाण जुटाने का काम कर रही है ,जहाँ तक कप्तान संदीप की बात है तो अभी वह नेपाल से बाहर वेस्टइंडिज में क्यारेबियन प्रिमियर लिग के लिए गया हुआ है ।