जयसवाल सेवा समिति अध्यक्षपद में अमित कुमार गुप्ता
हिमालिनि सवाददाता /महेश गुप्ता । रूपन्देही जिल्ला भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका वडा नम्बर ६ स्तिथि जयसवाल सेवा समिति के सभाहाल
में समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार जयसवाल द्धारा निर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता को पद हस्तांतरण ।
प्रमाण पत्र वितरण तथा सम्मान कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जयसवाल सेवा समिति बुटवल के अध्यक्ष आनन्द प्रसाद जयसवाल, विशिष्ट अतिथि दुध नाथ जयसवाल, भैरव प्रसाद कलवार रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद में अमित कुमार जयसवाल , उपाध्यक्ष अविनास चंद जयसवाल, महासचिव अर्जुन प्रसाद जयसवाल, सचिव अशोक कुमार जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रीचंद जयसवाल, सह -कोषाध्यक्ष दुर्गेश जयसवाल, सदस्य पद में शिवम् जैसवाल, संजय, संजीत, अमन, अशोक, विक्रम, मनोज, पवन, विजय, लगायत राजीव सदस्य निर्विरोध चुने गए।
प्रमुख अतिथि अध्यक्ष आनन्द प्रसाद जयसवाल ने कहा कि आज जयसवाल सेवा समिति के निर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता के नेतत्व में १६ कार्यसमिति के सम्पूर्ण सदस्य लोगों को हृदय से धन्यवाद एंवम अग्रिम कार्यकाल शुभकामना देना चाहता हुँ।
कार्यक्रम में जयसवाल महिला सेवा समिति की अध्यक्ष पूनम जयसवाल, विष्णु माया जैसवाल, धर्मात्मा जयसवाल, जयसवाल समाज नौतनवा के अध्यक्ष जयप्रकाश जयसवाल, जयसवाल सेवा समिति पीपीगंज अध्यक्ष प्रमोद जयसवाल, जयचंद्र नाथ जयसवाल, ब्यापार मण्डल नौतनवा अध्यक्ष संतोष जयसवाल, जयचंद्र जयसवाल, अतुल जयसवाल, दयाराम जयसवाल, उमाशंकर जयसवाल लगायत अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समिति के महासचिव अर्जुन जैसवाल के संचालक में संपन्न हुआ।