रूपन्देही के बुटवल से लापता हुए तीनों बच्चे भारत के मुंबई में मिले
रूपन्देही के बुटवल में शुक्रवार को स्कूल जाते समय लापता हुए तीनों बच्चे भारत के मुंबई में मिले हैं.
14 वर्षीय सागर पौडेल, 15 वर्षीय प्रदीप पंथी और बुटवल उपमहानगर पालिका वार्ड -11 नई दर्गानगर के 16 वर्षीय समीर लमसाल से मुंबई से उनके रिश्तेदारों ने संपर्क किया है. सागर के चाचा राजू पंथी ने बताया कि बच्चे मुंबई, भारत में पाए गए हैं।
वे देवीनगर, बुटवल-11 के नवीन औद्योगिक कादर बहादुर स्कूल में कक्षा 9 के छात्र हैं। शुक्रवार को स्कूल गए बच्चों के संपर्क में नहीं आने पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस कार्यालय बुटवल में तलाशी की गुहार लगाई थी ।