धनुषा के शहीदनगर नगरपालिका में एक युवती का शव बरामद
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । मंगलवार की सुबह धनुषा जिला के शहीदनगर नगरपालिका वार्ड 3 तथा4केबीच पुल चौक केपास पुलिस ने 26बर्षीय नव विवाहिता युवती शव पुलिस ने झाड़ी से बरामद से किया हैं। सुवह के समय स्थानीय लोगों नेदेखा। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी। अभी तक लाश का पहचान नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जनकपुर प्रादेशिक अस्पताल में भेजा गया है। उपयुक्त जानकारी ढल्केबर पुलिस चौकी से प्राप्त हुयी है।