ईरान की महिलाएं सड़कों पर कर रही हैं प्रदर्शन
काठमांडू, २२ सितंबर –अनिमी महसा नामक युवती की ईरान की राजधानी तेहरान में पुलिस हिरासत में मौत होने की वजह से ईरान की महलिाओं में बहुत आक्रोश है । अनिमी के बारे में कहा गया है कि उन्होंने हिजाब नहीं पहना था । ईरान में अभी भी महिलाओं का सार्वजनिक जगहों पर हेडस्कार्फ पहनना अनिवार्य है लेकिन अमिनी ने हेडस्कार्फ नहीं लगाया था । जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और हिरासत में ही उनकी मौत हो गई । महिलाएं सड़कों पर आ गई , विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है ।