रुकुम में बस दुर्घटना होने से चार लोगों की गई जान
काठमांडू, २३ सितंबर —
रुकुम पूर्व के भूमे गाँवपालिका ३ के क्याङसी बगर में बस दुर्घटना हुई है । काठमांडू से रुकुमकोट जा रही ग १ ख ९१०९ नम्बर की बस दुर्घटना होने से ४ लोगों की मृत्यु घटनास्थल में ही हो गई है ।
भूमे २ के खावाङ बगर नजदीके के ही वडा नम्बर ३ के क्याङसी बगर में हुए इस बस दुर्घटना में अन्य १० लोग घायल भी हुए हैं । अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है । बस सड़क से लगभग ५० मीटर नीचें गिरी । अनियन्त्रित होने से दुर्घटना हुई है ।