बन मन्त्री यादव अमेरिका प्रस्थान
काठमांडू, २६ सितम्बर । वन तथा वातावरण मन्त्री प्रदीप यादव ग्लोबल मिथेन क्लाइमेट क्लीन एयर फोरम में सहभागिता के लिए अमेरिका प्रस्थान किए हैं । सम्मेलन कल आश्वीन ११ से अमेरिका में आयोजित हैं । विश्व के कई देशों की सहभागिता रहनेवाला सम्मेलन आश्वीन १५ तक जारी रहनेवाला है ।
मन्त्री यादव के सचिवालय के अनुसार अमेरिकी सरकार द्वारा निमन्त्रणा आने पर मन्त्री यादव नेपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्लोबल मिथेन क्लाइमेट क्लिन एयर फोरम कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अमेरिका गए हैं । कार्यक्रम में मिथेन गैस और अल्पकालीन जलवायु प्रदुषण कम करने के लिए हो रहे विश्वव्यापी प्रयास के संबंध में विचार–विमर्श होगी ।