बाँके जिला के भुजईगावँ में बास नेपाल की केन्द्रीय कार्यालय भवन का शिलन्यास नगर प्रमुख ने किया
नेपालगन्ज (बाँके) पवन जायसवाल ।बाँके जिला के नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.१८ भुजईगावँ में घटस्थापन के शुभसाइत के अवसर पर बास नेपाल के केन्द्रीय कार्यालय भवन का शिलन्यास असोज १० गते सोमवार को नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका के नगर प्रमुख प्रशान्त बिष्ट ने किया है ।
नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–१८ भुजईगाँव में स्थानीय जग्गादाता तथा समाजसेवी माधवराम वर्मा ने बास नेपाल का केन्द्रीय कार्यालय भवन बनाने के लिये जग्गादान करने के बाद वह स्थान में बास ने अपनी केन्द्रीय कार्यालय भवन निर्माण करने जा रही हैं ।
घटस्थापना के शुभ साईत पर असोज १० गते सोमवार सुबह ठीक ९ बजकर ३४ मिनेट पर भुजईगाँव में नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका के नगर प्रमुख तथा प्रमुख अतिथ प्रशान्त बिष्ट, बिशिष्टि अतिथि तथा पूर्व नगर प्रमुख डा. धवलशम्शेर राणा, बास के केन्द्रीय अध्यक्ष लुना बुढाथोकी और बास केन्द्रीय कार्यालय भवन निर्माण समिति संयोजक तथा बास के केन्द्रीय उपाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ने संयुत्त रुप में पुूजा करके भवन का शिलन्यास किया है ।
वह कार्यक्रम बास के केन्द्रीय अध्यक्ष लुना बुढाथोकी के अध्यक्षता में, नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका के नगर प्रमुख प्रशान्त बिष्ट के प्रमुख आतिथ्य में शिलन्यास कार्यक्रम में बोलते हुये नगर प्रमुख प्रशान्त बिष्ट ने कहा एक असल संस्था बास ने कार्यालय भवन निर्माण करन जा रही हैं शुभकामना ब्यक्त किया था । एक खाली देश के लिये भ्रष्टाचार की बहुत ही बडी चुनौती के रुप में आगे बढ रही है इस अवस्था में भ्रष्टाचार बिरोधी आवाज थप बुलन्द करन जरुर रही है बताया । भ्रष्टाचारियों को सामाजिक बहिष्कार करने की अभियान शुरुआत करने के लिये उन की जोड रही थी । बास के कार्यालय भवन निर्माण में सहयोग तथा सहकार्य करने के लिये उन्हों ने प्रतिबद्धता व्यक्त किया ।
इसी तरह वह कार्यक्रम में बोलते हुये बिशिष्ट अतिथि तथा नेपालगन्ज उप –महानगरपालिका के पूर्ब नगर प्रमुख डा. धवलशम्शेर राणा ने लम्बे समय से सुशासन के पक्ष में काम कर रही संस्था बास ने अपने ही भवन बनाने जा रही है खुशी लगी है बताया । बास की अभियान युवाओं के लिये उपलब्धीपूर्ण रही है कहते हुये भ्रष्टाचार करनेवाले ब्यक्तियाें को सामाजिक बहिष्कार करने के लिये सभी लोगों में अपील किये थे । इसी तरह वह कार्यक्रम में अतिथि के रुप में निमित्त प्रमुख जिल्ला अधिकारी टोपेन्द्र बहादुर केसी ने शुभकामना मन्तब्य व्यक्त किया था । कार्यक्रम में नेपाल पत्रकार महासँघ के पूर्ब केन्द्रीय सदस्य झलक गैर, स्वतन्त्र पत्रकार संघ नेपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज गौतम, नेपाल पत्रकार महासँघ बाँके के सचिव कमल डांगी, बि.ग्रुप के अधयक्ष टेक बहादुर पुन लगायत लोगों ने शुभकामना मन्तव्य व्यक्त किये थे ।
वह कार्यक्रम मेें प्रमुख अतिथि तथा नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका के नगर प्रमुख प्रशान्त बिष्ट, बिशिष्टि अतिथि पूर्व नगर प्रमुख डा. धवल शम्शेर राणा ने जग्गादाता तथा समाजसेवी माधवराम वर्मा को फूलमाला लगाकर सम्मान किये थे ।
बास के केन्द्रीय उपाध्यक्ष शिवकुमार वर्माद्वारा सञ्चालित कार्यक्रम में स्वागत तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये बास के कार्यकारी निर्देशक नमस्कार शाह ने एक दम छोटी समूह से शुरु किया गया संस्था आज इस जगह आ कर पहुँच ने पर अधिक चुनौतियाँ की सामना करना पडा है वह स्मरण करते हुये कार्यालय भवन की शिलान्यास से संस्थागत सुदृढीकरण की सपना पुरा किया है बताया । एक वर्ष के अन्दर कार्यालय भवन सञ्चालन करने की लथ्य लिया है जनाते हुये भवन निर्माण में सभी लोगों की साथ और सहयोग की अपेक्षा किया है बताया । बास के निर्वतमान अध्यक्ष रमेश सिटौला ने वह कार्यक्रम में धन्यबाद ज्ञापन किये थे, कार्यक्रम की समापन बास के केन्द्रीय अध्यक्ष लुना बुढाथोकी ने की थी ।
वह कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी के सह–महामन्त्री ऋषिराज देवकोटा, कपास विकास समिति के अध्यक्ष तथा हरित नेपाल के अभियन्ता हेमन्तराज काफ्ले, अवधी पत्रकार संघ के संस्थापक सूर्यलाल यादव, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके अध्यक्ष दिला शाह, सचिव मन मोहन वर्मा, ब्रिनोज के पूरन थारु, बास के पदाधिकारी, स्थानीयबासियों की सहभागिता रही थी ।