काठमांडू धादिङ बस नहीं चलने के कारण यात्री परेशान
काठमांडू २९ सितबंर – आज काठमाडू धादिङ बस नहीं चलने के कारण दुर्गापूजा मनाने के लिए घर जा रहे हजारों यात्रियों को रुकना पड़ा है ।
हरेक दशमी के समय आम जनता को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । एक तो बहुत मशक्कत के बाद टिकट का मिलना और दूसरा दोगुने तीगुने दाम में टिकट खरिदना । ये हर बार की बात है । अपने हिसाब से हर बार सरकार सार्वजनिक सवारी साधन के लिए भाड़ा निर्धारण करती है । लेकिन यातायात व्यवसायी कभी इसे नहीं मानते हैं । इसी को मद्देनजर रखते हुए इसबार राजमार्ग पर निगरानी बढ़ा दी गई है जिसके कारण बहुत से बस वालों पर कारवाई की गई है । कुछ को नियंत्रण में भी लिया गया है । इसका यातायात व्यवसायी बहुत विरोध कर रहें हैं । इन्हीं कारणों से आज काठमांडू धादिङ बस नहीं चली है । बस नहीं चलने से यात्री बहुत परेशान हैं ।और आज सुबह से ही काठमांडू के बालाजु माछापोखरी क्षेत्र में धादिङ बसपार्क में यात्रियों की भीड़ लगी है । इसलिए वहाँ प्रहरी को भी रखा गया है कि किसी तरह की कोई घटना नहीं हो सके ।