Mon. Jan 13th, 2025

सत्यमोहन जोशी की स्वास्थ्य में सुधार

सत्यमोहन जोशी, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २९ सितंबर – शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी की स्वास्थ्य में सुधार हुआ है । वैशाख में १ सौ ३ वर्ष के हो चुके जोशी के स्वास्थ्य में समस्या देखने पर उन्हें ६ दिन ग्वार्खो स्थित किस्ट अस्पताल में भर्ना किया गया था । लेकिन अभी उनकी अवस्था में सुधार हुआ है । आज टेस्ट के लिए भेजे गए रिपोर्ट ठीक आया है उन्हें दो तीन के बाद घर भेजा जा सकता है । उन्हें डेंगू के साथ कुछ और समस्याऐं थी ।

ललिपतुर महानगर प्रमुख चिरीबाबु महर्जन आज जोशी से मिलने गए । जोशी ने उनसे बहुत अच्छी तरीके से बात की । वाङमय शताब्दी पुरुष जोशी ने नगरप्रमुख महर्जन से बात करते हुए कहा – ‘कला, संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्र के लिए मैंने जो काम किया उसमें आपकी सहायता से ही मैंने ऊँचाई को प्राप्त किया । अब राष्ट्र की ये सभी सम्पत्ति का संरक्षण करने की जिम्मदारी आपकी है ।’ महर्जन ने शताब्दी पुरुष जोशी को मलेसिया में हुए सिटीनेट के अधिवेशन में अपने कार्यसमिति में निर्वाचित हुई बातों को सुनाते हुए सत्यमोहन जोशी का उत्साह देखने लायक था ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 11 जनवरी 2025 शनिवार शुभसंवत् 2081

ललितपुर महानगर ने जोशी के दैनिक को सहज बनाने सवारी साधन, ड्राइभर, सुरक्षाकर्मीयों की व्यवस्था पाँच वर्ष आगे ही कर दिया था । महानगर ने राष्ट्र के लिए विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति को जब तक जीवन है सम्मान करने के उद्देश्य सहित तीन वर्ष पहले ही जोशी १ सौ वर्ष में प्रवेश करने के अवसर में अभिनन्दन किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: