संदीप को पुलिस ने अभी गौशाला में रखा है
काठमांडू, ६ अक्टूबर – बलात्कार के आरोप में पकड़े गए क्रिकेटर सन्दीप लामिछाने को पुलिस ने गौशाला में रखा है । आज सुबह ही उन्हें कतार एयरवेज के विमान से काठमांडू में उतरने के साथ ही पुलिस ने विमानस्थल में ही गिरफ्तार कर गौशाला ले गई है । आज ही जिस बालिका ने संदीप पर बलात्कार का आरोप लगाया है उसे भी गौशाला में रखा गया है और आज ही उसका भी मेडिकल जाँच कराया जाएगा ।
अदालत में अब केवल रविवार को ही उपस्थित कराया जा सकता है । कल तक दशहरे की छुट्टी होने और शनिवार के कारण अदालत बन्द है । रविवार को ही अदालत खुलने के बाद ही अब आगे के कारवाई के लिए उन्हें उपस्थित किया जाएगा ।