Tue. Jan 14th, 2025

उद्योगपति विनोद चौधरी लड़ेंगे नवलपरासी में हृदेश त्रिपाठी से


काठमांडू, ९ अक्टूबर –कहते हैं राजनीति केवल राजनीति नहीं हैं यह एक नशा है जो समय के साथ बहुतों को लग जाता है । राजनीति कुछ नहीं देखती है कि किस क्षैत्र से आते हैं आपका क्षेत्र साहित्य हो, शिक्षा हो, या फिर हो बिजनेस । इसने सबको दिवाना बनाया है तो इस रेस में शामिल हो गए है उद्योगपति विनोद चौधरी भी । नवलपरासी (बर्दघाट सुस्ता पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र नं. १ से चुनाव लड़ेंगे । वो उन्हें सत्ता गठबन्धन नेपाली कांग्रेस ने नवलपरासी (बर्दघाट सुस्ता पश्चिम)–१ से प्रतिनिधि सभा सदस्य का टिकट दिया है ।
ऐसा नहीं है कि विनोद चौधरी ये नाम कोई नया नाम है इससे पहले समानुपातिक से सांसद बने चौधरी हाल कांग्रेस के केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य भी हैं । इस क्षेत्र में जनता प्रगतिशील पार्टी के हृदयेश त्रिपाठी अपनी उम्मीदवारी देने की तैयारी में हैं ।
२०७४ में एमाले के समर्थन में चुनाव जीतने वाले त्रिपाठी इस बार भी एमाले का समर्थन लेने के प्रयास में हैं ।
नेपाल के एकमात्र अरवपति चौधरी और पाँच बार चुनाव में भाग ले चुके त्रिपाठी के बीच भीडन्त तो काफी रोचक होने वाली होगी । दूसरे संविधानसभा के निर्वाचन में त्रिपाठी को कांग्रेस के सन्तु कलवार ने पराजित किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: