संध्या अर्घ्य के लिए सज-धज के तैयार जनकपुरधाम की घाटें, छठ ब्रती पहुंच रहे हैं घाट, हेलीकॉप्टर से पुष्प बृष्टि की जाएगी।
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । संध्या अर्घ्य को लेकर जनकपुरधाम के गंगासागर, धनुष सागर, अंग राज सर, रुक्मिणी सर बिहार कुंड, अग्नि कुंड, रत्न सागर नोचा सर दूधमती सहित जनकपुरधाम उप महानगर पालिका के सभी घाटें सजधज कर तैयार है। भव्य पंडाल निर्माण किया गया है। मैथिली हिन्दी, भोजपुरी छठ के गीतो से पूरा बातावरण तैयार है। सभी छठ ब्रतियों के परिवार के सदस्य छठ की सामग्री लेकर छठ घाटों पर पहुंच रहे। सभी में गजब उत्साही हैं। बच्चे ज्यादा उत्साहित हैं। राष्ट्रीय नागरिक समाज द्वारा गंगासागर, धनुष सागर सहित अन्य छठ घाटों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प बृष्टि की जाएगी।