Tue. Jul 8th, 2025

मुख्यमन्त्री चौधरी को मिल गया विश्वास का मत

डिल्लीबहादुर चौधरी, फाईल तस्वीर

काठमांडू, २ मई । लुम्बिनी प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमन्त्री दिल्लीबहादुर चौधरी ने प्रदेशसभा में विश्वास का मत प्राप्त किया है । आज आयोजित प्रदेशसभा बैठक में मुख्यमन्त्री चौधरी के पक्ष में ५३ सांसदों ने मत दिया । उनके विपक्ष में मत देनेवाले सांसदों की संख्या २९ है ।
मुख्यमन्त्री चौधरी नेपाली कांग्रेस संसदीय दल के नेता हैं । उनको माओवादी, नागरिक उन्मुक्ति लगायत सत्ता गठबंधन में शामील ८ दलों ने विश्वास का मत दिया । एमाले नेता लिला गिरी नेतृत्व मे निर्मित सरकार को विश्वास का मत प्राप्त ना होने के कारण चौधरी वैशाख १४ गते मुख्यमन्त्री में नियुक्त हुए थे ।

यह भी पढें   नेपाल में विस्तारित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की आवश्यकता और संभावनाएं : डा.विधुप्रकाश कायस्थ

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *