विविधता के बीच की एकता ही राष्ट्रीयता की भावना को प्रगाढ़ बनाती है – राष्ट्रपति पौडेल
काठमांडू, १४ असार
राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने कहा कि –सामाजिक संस्कृति, परम्परा, रीतिरिवाज, जातजाति और वेशभूषा की विविधता से बंधा है हमारा देश । हमारे देश में इद–उल–अज्हा (बकर ईद )पर्व धार्मिक सहिष्णुता, सामाजिक सद्भाव के वातावरण को और मजबूत बनाने में सहयोग करेगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है ।
मुस्लिम समुदाय के महान पर्व ईद–उल–अज्हा (बकर ईद)के पावन अवसर में स्वदेश तथा विदेश में सम्पूर्ण नेपाली मुसलमान दिदी बहिनी तथा दाजुभाइ में सुख, शान्ति तथा समृद्धि के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्मावलम्बी द्वारा मनाए जाने वाला यह पर्व मेलमिलाप, एकता और सहकार्य के वातावरण निर्माण में सहयोग पहुँचाएगा । मुस्लिम समुदाय के बहुत बड़े पर्व के रुप में मनाया जाने वाल यह पर्व आपसी रिस, राग और द्वेष को भूलकर भाईचारा और पारिवारिक मिलन के रुप में मनाया जाता है ।
अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि – सांस्कृतिक विविधता के बीच आपसी सद्भाव, सहिष्णुता और मेलमिलाप अभिवृद्धि होगी, हमारे देश की यही खासियत है कि हमारी विविधता ही राष्ट्रीयता और राष्ट्रिय एकता के भावना को प्रगाढ़ बनाने में योगदान देता आया है ।