एस. एल सी परीक्षाफल सार्वजनिक
एस. एल सी परीक्षाफल प्रकाशित
इस वर्ष का एस. एल. सी परीक्षा का परिणाम सार्वजनिक हो चुका है । इस बार ४३. ९२ प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं । विशिष्ट श्रेणी से १८ हजार १ सौ १० जिसमें छात्र १० हजार ९ सौ ८७ और छात्रा ७ हजार १ सौ २३ हैं
प्रथम श्र्णी में ८३ हजार ६ सौ ३७ जिसमें छात्र ४८ हजार ३ सौ ३६ और छात्रा ३५ हजार ३ सौ १ हैं
इसी तरह द्वितीय श्रेणी में ६७ हजार ९ सौ ४२ जिसमें छात्र ३७ हजार ३ सौ ९२ और छात्रा ३० हजार ५ सौ ५० हैं ।
तृतीय श्रेणी में ३७ हजार ४७ जिसमें छात्र २० हजार ६२ और छात्रा १६ हजार ८५ हैं ।
पिछले साल का परिणाम ४१.५७ हुआ था जो इस बार बढ कर ४३.९२ हुआ है