बरिष्ठ प्रजातंत्र सेनानी तथा संपादक राजेश्वर नेपाली का निधन
हार्दिक श्रद्धांजलि
नेपाल में हिन्दी को सम्मान दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले ,पिछले कई वर्षों से हिन्दी के लिए संगोष्ठी आयोजित करने वाले नेपाल के इतिहास पुरुष श्रद्धेय राजेश्वर नेपाली जी का परलोक गवन संपूर्ण मधेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। हिमालिनी हिन्दी के योद्धा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती है और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करती है। दुख के इस घड़ी में ईश्वर परिवार जनों को धैर्य और शक्ति प्रदान करें।
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। प्रजातंत्र सेनानी तथा लोकमत हिंदी साप्ताहिक के संपादक, नेपाल हिन्दी संस्था के अध्यक्ष राजेश्वर नेपाली का निधन सोमवार की शाम 8बजकर 7मिनट पर इलाज के दौरान जनकपुरधाम के मैक्स हास्पीटल में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को 11बजे दूधमती नदी के तट पर किए जाने की जानकारी उनके मंझले दामाद तथा नेपाल टेलीविजन जनकपुरधाम के संवाददाता श्री नारायण साह ने दी हैं। 80बर्षीय स्व. राजेश्वर नेपाली पिछले कई महीनों से बीमार थे। उनके पुत्र राघवेंद्र साह वार्ड अध्यक्ष हैं।उनके निधन पर जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह,उप मेयर किशोरी साह,मधेश दृष्टि, रेडियो वीरगंज, वीरगंज टिभी के अध्यक्ष ध्रुबसाह सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।