रसुवागढ़ी नाका से एक किलो सोना के साथ महिला गिरफ्तार

काठमांडू, १७ भादव
रसुवा में अवैध सोना के साथ शनिवार एक महिला को गिरफ्तार किया गया है । रसुवागढ़ी नाका के मितेरी पुल से गोसाइँ कुण्ड गाँवपालिका–३ बृद्धिम निवासी ४१ वर्षीया पाछेमु तामाङ की गिरफ्तारी हुई है ।
जिला प्रहरी कार्यालय रसुवा के प्रमुख सुवास बुढाथोकी ने केरूङ से अवैध रूप में एक किलो सोना को छिपाकर रसुवागढ़ी नाका से नेपाल लाते हुए सीमा सुरक्षाकर्मी ने तामाङ को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है ।
सोना लाने वाली महिला ने बताया कि वह बिमार है और सुरक्षा के साथ उपचारार्थ रसुवा अस्पताल में भर्ना होने के लिए आई है । गरिएको उनले बताए । इसके बारे में अभी और अनुसन्धान की जा रही है ।