अब लगेंगे फेसबुक तथा इन्स्टाग्राम चलाने के भी पैसे
काठमांडू, १८ भादव
आज के समय में कौन है जो फेसबुक तथा इन्स्टाग्राम का प्रयोग नहीं करता है ? शायद सभी तो ऐसे में सभी के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है ।
मेटा कम्पनी ने अपने दो बड़े सोसल मिडिया प्लाटर्फम फेसबुक तथा इन्स्टाग्राम को अब सशुल्क बनाने का निर्णय किया है । अर्थात् फेसबुक तथा इन्स्टाग्राम चलाने के लिए अब सभी को पैसे खर्च करने पड़गे ।
रिपोर्ट अनुसार मेटा ने तत्काल के लिए यूरोप में सशुल्क सेवा की शुरुआत करने का निर्णय किया है । यूरोपेली युनियन की ओर से विज्ञापन तथा प्राइभेसी को लेकर लगातार दबाब बढ़ रहा है । ऐसे मे मेटा ने अपनी सेवा बापत शुल्क लेने का निर्णय किया है ।
फेसबुक तथा इन्स्टाग्राम के सशुल्क संस्करण के लिए कितने पैसे लगेगे यह अभी नहीं बताया गया है ।
मेटा ने यूरोप में सशुल्क सेवा सुरुआत कर चुकी है इस समाचार के विषय में भी किसी आधिकारिक बयान सार्वजनिक नहीं की गई है ।