आज ‘द नेसनल इन्स्योरेन्स डिस्कोर्स’ में अर्थमन्त्री प्रकाशशरण महत

काठमांडू, १८ भादव
बृहत राष्ट्रीय बिमा संवाद कार्यक्रम ‘द नेसनल इन्स्योरेन्स डिस्कोर्स’ के ‘डायलॉग’ सत्र में अर्थमन्त्री प्रकाशशरण महत आएंगे । बैंकिङ समाचार डॉट कम और बिमा प्राधिकरण के सहकार्य में भादव १८ गते होने वाले उक्त कार्यक्रम में बैंकिङ समाचार के प्रकाशक राजु ढुंगेल ओर अर्थमन्त्री बीच विशेष प्रश्नोत्तर होगी । कार्यक्रम में बिमा क्षेत्र के वर्तमान अवस्था, बिमा व्यवसायप्रति अर्थ मन्त्रालय की उत्सुकता, जनमानस में बिमाप्रति की जानकारी, अर्थतन्त्र में बिमाक्षेत्र के महत्वपूर्ण बातें, स्थिति और चुनौती आदि के विषयों में परिसंवाद होगी ।
उक्त सत्र में अर्थमन्त्री को आज के बिमाक्षेत्र के यथार्थ और मिथक , बिमा शिक्षा, विदेशी बिमा कम्पनी पर निर्भरता जैसे विषयों में गहन विमर्श की जाएगी ।