बाँके बस दुर्घटना… मृतकों की हुई पहचान

काठमांडू, २३ भादव बाँके के राप्तीसोनारी गाँवपालिका–८ शमशेरगञ्ज में हुए बस दुर्घटना में मृत्यु होने वाले सभी सात लोगों पहचान हो चुकी है । मृत्यु होने वालों में बर्दिया के ठाकुरबाबा नगरपालिका–९ के ५० वर्षीय काशीराम थारु, ५५ वर्षीया कस्तुरी थापा, ५० वर्षीया रुपा परियार, ४० वर्षीया जयन्ती थारु, वडा नं ७ के ६५ वर्षीय चानुराम थारु, वडा नं ८ के ४५ वर्षीय जुगबहादुर चन्द और गाडीस्टाफ ३५ वर्षीय एक पुरुष है । ये जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय, बाँके ने दी है । बस में ४१ लोग सवार थे । घायलों का उपचार नेपालगञ्ज मेडिकल कॉलेज शिक्षण अस्पताल कोहलपुर में किया जा रहा है ।