दमाम के लिए चला नेपाल एयरलाइन्स का जहाज बीच से ही काठमांडू लौटा

काठमांडू, १८ असोज – काठमांडू से ंसाउदी अरब के दमाम के लिए उड़ी नेपाल एअरलाइन्स की जहाज बीच रास्ते से ही काठमांडू लौट गई ।
बुधवार की रात त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल से उडेÞ आरए४१२ नम्बर का जहाज करीब एक घण्टा के बाद ही काठमांडू वापस आ गया ।
विमानस्थल कार्यालय स्रोत के अनुसार उक्त जहाज जब पाकिस्तान के नजदीक पहुँचने वाला था कि बस वही के आकास से वापस बुधवार की रात करीब रात के सवा ११ बजे काठमांडू ंमें अवतरण किया । जहाज में कुछ खराबी देखने के बाद ही यह निर्णय लिया गया ।
स्रोत के अनुसार उक्त जहाज के प्राविधिक परीक्षण का काम जारी है । यात्रियों के लिए वैकल्पिक जहाज की व्यवस्था की गई है ।