नेपालगन्ज –कर्फ्यु हटाने के बाद भी निषेधाज्ञा जारी है

काठमांडू, १८ असोज – जिला प्रशासन कार्यालय बाँके ने एक सूचना जारी कर आज सुबह ८ बजे से लेकर रात के ८ बजे तक के लिए नेपालगन्ज क्षेत्र में जो कर्फ्यु लगी थी उसे हटाने की जानकारी दी है ।
तीन दिन से बाँके के नेपालगन्ज उपमहानगरपालि के क्षेत्र में लगाई गई कर्फ्यु को आंशिक रुप से हटाया गया है ।
कर्फ्यु हटाने के बाद भी निषेधाज्ञा जारी है । सुरक्षा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ५ लोग से ज्यादा की भीड़ जमा नही. कर सकते हैं, जुलुस नहीं निकाल सकते, बैठक नहीं कर सकते, पोष्टर पर्चा चिपकाने पर भी रोक लगा कर निषेधाज्ञा को जारी रखने के बारे में बाँके के प्रमुख जिला अधिकारी ने जानकारी दी है ।


