Sat. Nov 9th, 2024

जनकपुरधाम, ५ अक्टूबर । विवादास्पद और उत्तेजक अभिव्यक्ति देने के आरोप में गिरफ्तार धर्मगरु अचार्य श्रीनिवास के विरुद्ध जिला प्रशासन कार्यालय धनुषा में मुद्दा दर्ज की गई है । धनुषा पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी रंजन अवाले ने यह बात पुष्टी की है ।
श्रीनिवास को गत मंगलबार सुनसरी जिला बराह क्षेत्र नगरपालिका चक्रघट्टी से नियन्त्रण में लिया गया था । बुधबार शाम उनको कारवाही के लिए जनकपुर लाया गया था । श्रीनिवास ने आश्वीन १२ गते जनकपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंसात्मक अभिव्यक्ति दी थी । उसी अभियोग में उनके विरुद्ध मुद्दा दर्ज हुई है ।
श्रीनिवास एक विवादास्पद धर्म गुरु हैं । उन्होंने हिन्दू धर्म के नाम में वि.सं. २०७४ चैत्र ५ गते अपने ही ऊपर गोली चलाने के लिए अपने मित्र को आदेश दिया था । धनुषा पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया है । कहा है कि उन्होंने आवेश में आकर हिंसात्मक अभिव्यक्ति दी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: