एमाले सुदूरपश्चिम में किया जा रहा है सहमति का प्रयास
काठमांंडू २४ असोज – नेकपा एमाले, सुदूरपश्चिम में नए नेतृत्व को सहमति से चयन करने का प्रयास कर रही है ।
सहमति हो जाए इस कारण ही नेताओं ने निर्वाचन प्रकिया को लम्बा खिंच रहे हैं । मंगलवार निर्वाचन प्रक्रिया को लम्बा कर सहमति के लिए पदाधिकारी का खाका तैयार कर आज उसे मूर्तरुप दिया जाएगा ।
अध्यक्ष में अछाम के कृष्णप्रसाद जैशी, उपाध्यक्ष में बाजुरा के कालीबहादुर शाही, सचिव में कैलाली के रणबहादुर चन्द, उपसचिव कैलाली के ही नेपालु चौधरी और कञ्चनपुर की कलसा महरा को बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है । और इसी में सहमति हो इस प्रयास में नेता लगे हैं ।
अध्यक्ष में उम्मीदवारी देने वाले कमल तिमिल्सिना, वचनबहादुर सिंह और भरत साउँद ने अभी तक अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली है ।
प्रमुख निर्वाचन अधिकृत पदम पाल ने जानकारी दी है कि उम्मीदवारी वापस लेने का समय सुबह ८ बजे तक ही रखी गई है ।
९ बजे उम्मीदवारों की अन्तिम नामावली प्रकाशन करना है और दोपहर १ से शाम के ७ बजे तक मतदान करने की कार्यसूची तय की गई है । अगर नेताओं के बीच सहमति हो जाती है तो ऐसी अवस्था में नर्वाचन नहीं भी हो सकती है ।
एक नेता के अनुसार ‘मंगलवार को जो हमने खाका बनाया है उसमें सहमति बननी चाहिए । यदि वो संभव नहीं होता है तो स्वस्थ चुनावी प्रतिस्पर्धा से नेतृत्व चयन करेंगे ।’