प्रधानमन्त्री प्रचण्ड आज बुटवल जाएंगे
काठमांडू, १६ कात्तिक –प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड आज बुटवल जा रहे हैं । आम्दा अस्पताल के २५ वें वार्षिकोत्सव समारोह के उद्घाटन के लिए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड आज बुटबल जाने वाले हैं ।
आम्दा नेपाल, तत्कालीन बुटवल नगरपालिका और बुटवल उद्योग वाणिज्य संघ के बीच त्रि–पक्षीय लगानी में निर्माण हुए उक्त अस्पताल ५० शैया का बनाया गया था लेकिन अभी इस अस्पताल की क्षमता विस्तार करके २ सौ शैया की बनाई गई है । इसके बाद ही प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने नया भवन के शिलन्यास करेंगे ।
बुटवल उपमहानगरपालिकाका मेयर खेलराज पाण्डेय के अनुसार प्रधानमन्त्री प्रचण्ड अस्पताल के २०० शय्या भवन के शिलान्यास और शैक्षिक कार्यक्रम के शुभारम्भ करने का कार्यक्रम तय किया गया है ।