आइसीसी २०–२० क्रिकेट विश्वकप चयनः ओमान की हुई रोमाञ्जक जित

काठमांडू, १६ कात्तिक – आइसीसी ट्वान्टी–२० क्रिकेट विश्वकप चयनके आज के खेल में नेपाल पराजित हो गया है । १४६ रन के लक्ष्य का पीटा करते हुए नेपाल ने खराब प्रर्दशन किया और ओमान से ५ रन से पराजित हो गया ।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ओमान ने निर्धारित २० ओवर में खेलते हुए ९ विकेट की क्षति में १४५ रन बनाया । ओमान के लिए जिशान मक्सुद ने सर्वाधिक ३२ रन बनाए । नसिम खुसी ने २५, सकिल अहमद ने २२ रन बनाए ।लेकिन नेपाल के ब्याट्सम्यान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अलआउट हो गए । आज के खेल में नेपाल के ओपनर ब्याट्सम्यान कुशल भुर्तेल ने २६ रन बनाए । इसके बाहेक ब्याट्सम्यान २० रन भी नहीं कटा सके । अन्तिम ब्याट्सम्यान के रुप में मैदान में आए विवेक यादव ने सर्वाधिक ३९ रन बनाए । आज के खेल में पराजित होने के बाद भी नेपाल सेमिफाइनल में पहुँच गया है ।


