संसद अधिवेशन को अन्त करने का सरकार ने लिया निर्णय
काठमांडू, १६ कात्तिक – सरकार ने संसद के चालु अधिवेशन अन्त करने का निर्णय किया है । आज सुबह सिंहदरवार में हुए मन्त्रिपरिषद् की बैठक से अधिवेशन अन्त करने का निर्णय किया है । मन्त्रिपरिषद ने संसद अधिवेशन अन्त करने के लिए राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल के समक्ष सिफारिस करने का निर्णय किया है । मन्त्रिपरिषद् के सिफारिस में राष्ट्रपति ने संसद अधिवेशन अन्त करने का व्यवस्था है ।
Loading...