Sun. Oct 6th, 2024

सर्वोच्च के आदेश के बाद रिगल गिरफ्तार



काठमांडू, १६ कात्तिक – सर्वोच्च अदालत के परमादेश के साथ ही योगराज ढ़काल (रिगल) को गिरफ्तार कर लिया गया है । रिगल को नेपालगन्ज के प्रेम हॉल के नजदीक पकड़ा गया है ।
सरकार की सिफारिस पर राष्ट्रपति ने उसे ६० प्रतिशत कैद कम करने का निर्णय किया था जिसे सर्वोच्च ने आज ही खारिज किया है ।
चेतन मानन्धर को हथियार प्रहार कर हत्या करने के अभियोग में ढ़काल को जन्मकैद सजा हुई थी । सरकार के सिफारिस में राष्ट्रपति ने गत ३ असोज को संविधान दिवस के अवसर पर ६० प्रतिशत कैद कम कर छोड़ने का निर्णय हुआ था । इसी सुविधा को पाकर वह छुट गया था ।
इसके विरुद्ध चेतन की पत्नी श्रीमती भारती शेर्पा एक रीट दायर किया । और सर्वोच्च कहना कि इस तरह के फैसला करना संविधान के विपरीत है ।
आदेश में कहा गया कि इस कैद को कम करना संविधान के मर्म विपरीत है । इसलिए तत्काल ही उसे गिरफ्तार कर जेल में रखने का आदेश दिया ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: