सशस्त्र पुलिस बल नेपाल द्वारा मधेश प्रान्त में नेपाल भारत सीमा चौकी का रख-रखाव प्रारम्भ




परसा 16 कार्तिक/ प्रातः 9:30 बजे से जिला प्रशासन कार्यालय सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल संख्या 13 गण मुख्यालय के पदाधिकारी कृष्णा खड़का, परसा के दायित्व क्षेत्र में सीमा स्तंभों का रंग-रोगन एवं मरम्मत कार्य शुरू किया गया। जिला परसा बी. महमद रियाज़, वार्ड अध्यक्ष, एम.एन.पी.-2, वार्ड नं. 16 के वार्ड अध्यक्ष परशुराम चौरसिया एवं भारतीय पत्रकारों, रक्सौल से एसएसबी47बीटीएन पनटोका, 2आईसी अनिन्द्र मणि, डिप्टी कमांडेंट दीपक सबिता, सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल तथा अन्य लोगों की उपस्थिति थी। किशन कर्मचार्य, नेपाल की ओर से 13 गण एच. क्वा., परसा, जिला बी.एम.एन.पा.-2 ईनरुवा के गणपति सशस्त्र पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे । और भारत की ओर से पूर्वी चंपारण पेंटो के पंचायत-4 सुंदरपुर 391/4 से सीमा स्तंभों की मरम्मत व रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कर दिया गया है। रियाज आलम