सिटिजन्स बैंक के ग्राहकों को छुट
काठमांडू, १७ कात्तिक – सिटिजन्स बैंक तथा द्वारिकाज होटल बीच बैंक के ग्राहकों को छुट देने के सम्बन्ध में समझौता किया गया है ।
समझौता पश्चात् बैंक के ग्राहक द द्वारिकाज् होटल द्वारा सञ्चालित माकोज् रेस्टुरेन्ट और तोरन रेस्टुरेन्ट में १० प्रतिशत तक की छुट पा सकते हैं । इस सहकार्य से बैंक के ग्राहक लाभान्वित तो होंगे ही साथ ही नगद कारोबार से डिजिटल कारोबार की ओर भी उत्प्रेरित होंगे ऐसा विश्वास बैंक को है ।
