भूकंप पीडितों के लिए एनसेल की ओर से ५० लाख आर्थिक सहयोग की घोषणा
काठमांडू, ४ नवम्बर । टेलिकम कंपनी एनसेल अजियाटा लिमिटेड ने जाजरकोट निवासी भूकंप पीडितों को लिए तत्काल ५० लाख सहयोग करने की घोषणा की है । पीडितों की उद्धार, उपचार और राहत स्वरुप एनसेल की ओर से ५० लाख की धनराशि तत्काल कर्णाली प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा । आज शनिबार एक सूचना जारी करते हुए एनसेल ने सहयोग संबंधी जानकारी दी है ।
इसीतरह ऐनसेल ने यह भी कहा है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत, उद्धार कार्य और सहयोग को प्रभावकारी बानाने के लिए जाजरकोट, रुकुम पश्चिम और रुकुम पूर्व में रहनेवाले ग्राहकों के लिए ४० लाख रुपयों की निःशुल्क व्यालेन्स सेवा उपलब्ध कराया जाएगा । कहा गया है कि इसतरह प्राप्त व्यालेन्स से देश के अन्य नेटवर्क, विदेश में रहनेवाले अपनेजन, को निःशुल्क कल किया जा सकता है । डेटा और एसएमसी सेवा भी प्रयोग कर सकते हैं । यह सेवा आगामी १५ दिनों के लिए है ।


