नेपाली कांग्रेस ने आह्वान किया केन्द्रीय कार्य सम्पादन समिति बैठक
काठमांडू, ४ नवम्बर । नेपाली कांग्रेस ने कल आइतबार के लिए पार्टी केन्द्रीय कार्य सम्पादन समिति बैठक आह्वान किया है । प्राप्त सूचना अनुसार जाजरकोट जिला में आई भूकंप और अन्य समसामयिक बैठक संबंधी विषय को लेकर बैठक आह्वान हुआ है । पार्टी कार्यालय के मुख्यसचिव कृष्णप्रसाद पौडेल के अनुसार बैठक पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा के निवास धुम्बाराही में होने जा रहा है ।

Loading...