गजा में ४ घन्टा के लिए युद्ध रोकने पर इजरायल तैयार

काठमांडू, २४ कात्तिक– एक महीना से लगातार गजा हो रहे युद्ध को अल्पकालीन रुप में रोकने के लिए इजरायल तैयार हो गया है । बीबीसी के अनुसार अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जन किर्बी ने बताया कि इजरायल गजा में जारी युद्ध को अल्पकालीन रुप में रोकने के लिए तैयार हो गया है । उनके अनुसार अल्पकालीन युद्ध विराम की अवधि ४ घन्टे का होगा और उसकी घोषणा ३ घन्टे पहले की जाएगी ।
किर्बी ने कहा कि– इजरायल ने जो हमें बतया है उस अनुसार अस्थायी युद्ध विराम के क्रम में किसी तरह का कोई सैन्य गतिविधि नहीं होगी और यह प्रक्रिया आज से ही शुरु होगी ।
७ अक्टुबर को हमास ने इजरायल पर आक्रमण किया । इस आक्रमण के बाद ही युद्ध शुरु हो गई । अभी तक युद्ध में इजरायल और गजा को मिलाकार ११ हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।


